दिल्ली के एम्स और मुंबई की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के एम्स और मुंबई की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में दो स्थानों पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। नवी मुंबई के पावने MIDC में स्थित एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग सुबह के 7 बजे लगी। बताया जा रहा है कि मेहक नामक केमिकल कंपनी में यह आग लगी है। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की और दमकल विभाग की टीम पहुंची। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है और मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद हैं जो आग बुझाने का काम कर रही है। 

दिल्ली एम्स में लगी आग
वहीं दिल्ली के एम्स में भी आग लगने की घटना देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक सुबह के 5.58 मिनट पर एम्स के निदेशक कार्यालय में आग लग गई। पुलिस और दमकल विभाग को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तो आनन-फानन में पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर फर्नीचल, फ्रिज और ऑफिस रिकॉर्ड में आग लगी थी। दमकल की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग पर काबू पा लिया। बता दें कि इस घटना में किसी के चोटिल या हताहत होने की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। 

टैंकर पलटने से फ्लाईओवर पर लगी आग
बता दें कि इससे पहले पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे-वन पर बने फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस कारण फ्लाईओवर पर भीषण आग लग गई। टैंकर पलटने के कारण तेल हाईवे पर करीब 200 मीटर तक फैल गया। इस कारण काफी बड़े एरिया में आग फैल गई। हादसे की भायवहता को देखते हुए हाईवे को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि इस घटना में भी किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। बता दें कि जो टैंकर पलटा वह जालंधर से तेल लेकर मंडी गोबिंदगढ़ के पेट्रोल पंप पर जा रहा था। 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर...
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया
वाहन चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, दो कार व सात बाईकें बरामद, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी