राया में हुई पथराव की घटना में आधा दर्जन हुए घायल  

घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में

राया में हुई पथराव की घटना में आधा दर्जन हुए घायल  

शैलेश पांडेय, एसएसपी मथुरा

मथुरा। शनिवार को राया में हुई पथराव की घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में जमीन के विवाद में हुई कहासुनी के बाद मामला बढ गया और दोनों और से पथराव हुआ। राया के मोहल्ला सुल्तान गंज में झगड़े की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया। राहुल पुत्र अकील निवासी मोहल्ला व्यापारी थाना राया ने मल्ला पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला व्यापारी को एक सप्ताह पूर्व प्लाट दिलाया था जिसकी रजिस्ट्री कराने में कुछ रुपये कम पड़ने पर रजिस्ट्री नहीं हो पायी थी। अकील ने मल्ला से रजिस्ट्री कराने को कहा जिस पर मल्ला ने अकील से प्लाट लेने के लिए मना कर अपने रूपये मांगे। जिस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी।

मामला बढ़ता देख दोनों तरफ से ईंट पत्थर फिकने लगे। पथराव के दौरान लोगों में भगदड़ मच गयी। पथराव होते देख लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। इस दौरान मोहल्ले में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। झगड़े की सूचना पर कस्वा प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया। घटना में दोनों पक्षो के आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने शांति भंग में मल्ला पुत्र बाबू, मोसिम पुत्र बाबू, अल्लू पुत्र बाबू राहुल पुत्र अनवर तथा अकील का चालान किया है।सूचना प्राप्त हुई कि थाना राया क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच में झगड़ा हो रहा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर मामले बारे में जानकारी की गई। एक प्लाट था उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। तत्काल पुलिस ने कार्यवाही और पांच लोगों को दोनों पक्षों से हिरासत में लिया है और इसमें आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर...
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले
 कैबिनेट मंत्री को पायलट करके लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिस कर्मी घायल