एक वारंटी सहित शराब पीकर हंगामा करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
By Bihar
On
शराब पीकर हंगामा करने के मामले तीन लोगों को तथा एक वारन्टी को मांझागढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताते चले कि गुरुवार की शाम गस्ती में निकली पुलिस ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के माघी मुंगरहा गांव के राजेन्द्र साह के पुत्र चंदन कुमार , दुलडुलिया गांव के संचित राम के पुत्र रामबाबू राम गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के हजिया पुर के हसबुन अंसारी के पुत्र नवी रसूल को शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करते हुए देख मांझागढ़ थाना पुलिस ने हिरासत में लेते हुए शराब पीने की जांच कर जेल भेज दिया वही दूसरी तरफ भैषही गांव के वारन्टी स्वर्गीय चिंता राम के पुत्र बाबूलाल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसकी जानकारी थाना प्रभारी दिनेश यादव ने दी।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 12:53:05
पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर...
टिप्पणियां