'एनिमल' के लिए नहीं खत्म हो रही दीवानगी
नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को सिनेमाघरों में लगे 18 दिन पूरे हो चुके हैं। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने 'सैम बहादुर' के साथ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
'एनिमल' दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, यही वजह है कि इस फिल्म को रिलीज के इतने दिनों बाद भी थिएटर में भरपूर ऑडियंस मिल रही है। रविवार को 13 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर का वर्किंग डेज पर भी क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
'एनिमल' फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के सोमवार के कलेक्शन से लगा सकते हैं।
सोमवार को 'एनिमल' ने सभी भाषाओं में कमाए इतने करोड़
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी मेकर्स ने रिलीज किया था। तमिल में तो संदीप रेड्डी वांगा की मूवी का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा, लेकिन हिंदी और तेलुगु भाषा में फिल्म ने जमकर नोट छापे। रविवार को 17वें 13.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का सोमवार अच्छा बीता।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को Animal Movie ने हिंदी भाषा में सिंगल डे पर लगभग 5 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया, जो 18वें दिन की कमाई के हिसाब से काफी अच्छा है। इस फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई अब तक 469.79 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
एनिमल बॉक्स ऑफिस 18 डेज कलेक्शन
एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नेट 517.85 करोड़ रुपए
एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्रॉस 611 करोड़ रुपए
एनिमल हिंदी भाषा कलेक्शन टोटल 469.79 करोड़ रुपए
एनिमल सोमवार हिंदी सिंगल डे कलेक्शन 5 करोड़ रुपए
एनिमल तमिल भाषा टोटल कलेक्शन 4.26 करोड़ रुपए
एनिमल तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन 42.96 करोड़ रुपए
अब तक 'एनिमल' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर की है इतनी कमाई
इसके अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol)और तृप्ति डिमरी स्टारर 'एनिमल' ने तमिल भाषा ने 18वें दिन 2 लाख और तेलुगु में 41 लाख रुपए तक का बिजनेस किया है। तमिल भाषा में 'एनिमल' का कलेक्शन अब तक 4.26 करोड़ तक पहुंचा है, जबकि तेलुगु में 42.96 करोड़ का इतने दिनों में बिजनेस किया है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां