आयशा जुल्का ने किया खुलासा, सलमान खान ने बचाई थी उनकी जान

आयशा जुल्का ने किया खुलासा, सलमान खान ने बचाई थी उनकी जान

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का ने कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शामिल रहीं। उस समय फिल्म सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त नहीं थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाली घटना शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म 'कुर्बान' की शूटिंग के दौरान एक बेहद खतरनाक स्थिति में वह अपनी जान से हाथ धो सकती थीं, लेकिन सलमान खान ने सही समय पर आकर उनकी जान बचाई थी।

अभिनेत्री आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और सलमान रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे। अचानक एक रेलगाड़ी तेज़ गति से उनकी ओर आने लगी। हालांकि, सलमान ने फुर्ती दिखाई और आयशा जुल्का को अपनी ओर खींच लिया। आयशा जुल्का ने विस्तार से बताया कि नब्बे के दशक में सेट पर वॉकी-टॉकी नहीं हुआ करते थे। ऐसी स्थितियों में लोग या तो ऊंची आवाज में निर्देश देते हैं या फिर आदेश देने के लिए हरी झंडा लहराते थे। आयशा के मुताबिक, वे दोनों इगतपुरी में रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि उस समय उस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आएगी। आयशा जुल्का ने आगे कहा, "मैं ट्रैक पर डांस कर रही थी और कैमरामैन ने कैमरा लगाया हुआ था, लेकिन मुझसे पहले सलमान को डांस करना था और जब सलमान का हिस्सा खत्म हुआ और मैं डांस करने आई तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन बहुत नजदीक आ गई थी, लेकिन सलमान ने मुझे तुरंत अपनी ओर खींच लिया और मेरी जान बचाई।" वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म 'कुर्बान' आयशा जुल्का की पहली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं। उन्होंने रियलिटी शो और ओटीटी में भी काम किया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
फिरोजाबाद । थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है। जहरीले...
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन