शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण

कार्यवाई के दौरान एक युवक को लिया गया हिरासत में, दूसरा साथी फरार

शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण

कानपुर नगर। शहर में समय समय पर शोहदों द्वारा युवतियों को परेशान करने की घटनाये सामने आती रहती है। इस बाद शोदहे ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का ही अपहरण कर लिया। नर्स के माता-पिता को उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस द्वारा जहां शोहदे को गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में कार्यरत् नर्स का अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि जब दो दिन से बेटी अपने घर नही पहुंची तो उसके माता-पिता ने उसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर दिया। दूसरी ओर शोहदे द्वारा अपरहत युवती को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था,

इसकी जानकारी युवती के माता-पिता को हो गयी और उनके द्वारा घटना के बाबत 112 नम्बर डायल कर पुलिस को जानकारी दी गयी। हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र का है। बंधन से मुक्त कराई गयी युवती से पुलिस द्वारा पूंछ-तांछ की जा रही है।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां