पंचायतों का डेटा पीडीआई पोर्टल पर कराएं समय से फीड: डीएम

पंचायतों का डेटा पीडीआई पोर्टल पर कराएं समय से फीड: डीएम

 

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स की बैठक आयोजित की गई। जनपद में 1037 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त संबंधित विभाग समन्वय से ग्राम पंचायतों के कार्यों का आंकलन कर पोर्टल पर 577 डेटा पॉइंट्स (387 अनिवार्य) के अनुसार डेटा फीड कराए जाए। समस्त संबंधित विभागों के डेटा पॉइंट्स ग्राम पंचायतों द्वारा फीडिंग की जानी है तथा खंड विकास अधिकारी को डेटा फीड करवाने हेतु विकास खंड पर नोडल नामित किया गया। उन्होने कहा कि पीडीआई का मुख्य उद्देशय है कि ग्राम पंचायतों का कार्य प्रदर्शन तथा संबंधित विभागों के प्रयासों का आंकलन, क्रिटिकल गैप का चिह्नीकरण कर कार्ययोजना तैयार करना है, जिससे कि सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने की और ग्राम पंचायत बढ़ सके। ग्राम पंचायतों के आंकलन के अनुसार पूरे देशभर की ग्राम पंचायतों मे स्थान रैंक प्राप्त किया जाना। रैंक की अनुसार ही ग्राम पंचायत पुरस्कार हेतु पात्र मानी जाएंगी। क्रियान्वयन विधिः ग्राम पंचायतों द्वारा डेटा पॉइंट के अनुसार पीडीआइ पोर्टल का प्रश्नों के उत्तर भरे जाएंगे। डाटा का सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत खंड विकास अधिकारी द्वारा डेटा का अध्यन कर जांच करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। समस्त विकास खण्डों से डेटा प्राप्त होने के उपरांत राज्य स्तर को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए बलराम कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहें चिकित्सक तो परिणाम और बेहतर होंगे - डा. अनिल सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहें चिकित्सक तो परिणाम और बेहतर होंगे - डा. अनिल
बस्ती - इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आई.एम.ए.) की ओर से मालवीय रोड स्थित एक होटल के सभागार में खुशनुमा माहौल में...
सभी 75 जिलों में होगा ग्रोथ प्रमोटर व ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल, 20% तक बढ़ेगा उत्पादन
होम्योपैथी मानवता के लिये वरदान- डा. वी.के. वर्मा
‘मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिये’ नारे के साथ ‘आप’ ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
हिसार के नरेंद कुमार माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई के लिए रवाना, खेलमंत्री ने दी शुभकामनाएं
ईमानदार ड्राइवर ने वरिष्ठ नागरिक को लौटाया उबर कैब में छोड़ा गया नकदी और दस्तावेजों से भरा बैग
एनडीेएमसी शनिवार को शिकायत निवारण के लिए सुविधा शिविर का करेगी आयोजन