जिला अधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की बुलाई बैठक
रायबरेली । एग्री स्टेक योजना के तहत डिजिकल क्रॉप सर्वे की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा विकास भवन सभागार में की गई। इसके अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जनपद के प्रत्येक खसरा अथवा गाटा संख्या का सर्वेक्षण किया जाए।मौके पर जाकर फसल का फोटो, रकबा तथा अन्य विवरण फीड कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए ।उनके द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों,जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक को अपने विभाग के कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए तथा इस कार्य को समय बद्ध रूप से पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु राजस्व विभाग के लेखपालों,कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों,पंचायती राज विभाग के ग्राम पंचायत सहायकों को लगाया जाए तथा उनको इसके अंतर्गत गांव एवं गाटों का आवंटन किया जाए । इसके क्रियान्वयन से जनपद में किस गाटे पर वास्तव में कौन सी फसल उगाई जा रही है,फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता का सही आकलन हो सकेगा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व फसलों की खरीद में लाभ होगा। फसलों का सही आंकड़ा भविष्य की नीतियों के निर्धारण में प्रभावी बनेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 883489 गाटे में कुल 83077 गाटे का सर्वेक्षण का कार्य हुआ है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, ई डी एम आदि मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां