डीईओ ने राजनैतिक दलों की उपस्थिति में एफएलसी कार्य का किया शुभारंभ

हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम 24 दिसम्बर तक मशीनों की करेगी जांच

डीईओ ने राजनैतिक दलों की उपस्थिति में एफएलसी कार्य का किया शुभारंभ

अलीगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ईवीएम-वीवीपैट एवं कंट्रोल यूनिट मशीनों की एफएलसी का कार्य शुक्रवार से आरम्भ हो गया। एफएलसी कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी आई वी सिंह ने प्रातः 9ः00 बजे मा0प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईवीएम-वीवीपैट एवं कंट्रोल यूनिट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों की प्रथम लेबल चैकिंग कार्य के लिए तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्त कार्याे को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निदेश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित ईवीएम-वीवीपैट एवं कंट्रोल यूनिट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य शुक्रवार 01 दिसंबर से प्रारम्भ हो रहा है, जो 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा। आपको बता दें कि एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जा रहा है। एफएलसी कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां जैसे वेरीकैटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एफएलसी कार्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा अधिकृत व्यक्ति लगातार उपस्थित रहकर एफएलसी कार्य की गुणवत्ता परख सकता है। उन्होंने बताया कि अभी ईवीएम की द्वितीय स्तर पर भी जांच की जाएगी ताकि तकनीकी रूप से त्रुटि की कोई गुंजाइश न रहे। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल एवं राजनीतिक दलों से पदाधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
पलवल। जिले के नागरिक अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को गुरुग्राम...
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले
 कैबिनेट मंत्री को पायलट करके लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिस कर्मी घायल
शराब के नशे में थिरकते प्रधान पाठक का वीडियो वायरल, निलंबित
 उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान सीमा से आतंकियों की घुसपैठ रोकी, 30 को किया ढेर
सेबी का अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ सख्त एक्शन
दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक