2 सीटों पर पौने 12 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान

2 सीटों पर पौने 12 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान

जयपुर। राजस्थान में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 07 बजे से मतदान के शुरू होने के बाद से दोपहर 11.45 बजे तक 22.59 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। सुबह 09 बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज के चरण में चार सीटें ऐसी हैं जिनकी चर्चा देशभर में है। इनमें नागौर, बीकानेर, अलवर और चूरू हैं। यहां दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक भाजपा के बागी सांसद मैदान में हैं। नागौर सीट पर इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल का भाजपा की ज्योति मिर्धा से मुकाबला है। पहले चरण में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला करीब 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता करेंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पूर्वाह्न 11.45 बजे तक श्रीगंगानगर में 27.70, बीकानेर में 21.50, चूरू में 24.56, झुंझुनूं में 18.91, सीकर में 20.97, जयपुर ग्रामीण में 22.02, जयपुर में 26.48, अलवर में 24.58, भरतपुर में 20.93, करौली-धौलपुर में 19.78, दौसा में 20.88 और नागौर लोकसभा सीट पर 22.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 07 बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
बस्ती - लोक सभा निर्वाचन के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया...
भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, दिलीप श्रीवास्तव ने समर्थकों संग थामा कांग्रेस का हाथ
डीईओ ने मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को ले व्यापारियों संग की बैठक
पूर्वांचल के दो दिग्गजों ने मिलाया हाथ,राकेश चतुर्वेदी ने दिया भाजपा को समर्थन
निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष की दबंगई भाजपा नेता की जमकर की पिटाई।
सफल स्टार्टअप के लिए एक मजबूत व्यवसाय योजना होना जरूरी : खालिद वाणी
वाराणसी में 70 फीसद मतदान का लक्ष्य, कम्यूनिटी स्वीप अम्बेसडर संग बैठक