दूसरे गांव के मजदूरों से कराया जा रहा सुंदरीकरण, हुई शिकायत

फोटो सहित- दूसरे गांव के मजदूर कर रहे सुन्दरीकरण का कार्य 

दूसरे गांव के मजदूरों से कराया जा रहा सुंदरीकरण, हुई शिकायत

गोंडा । मुख्य विकास अधिकारी लगातार गांव में हो रहे विकास कार्य पर नजर बनाई हुई है, लेकिन कुछ ऐसे ग्राम प्रधान है जो अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और धड़ल्ले से दूसरे गांव के मजदूर को रखकर कम दाम में नरेगा का कार्य करा कर सरकारी धन का गलत उपयोग कर रहे हैं, पूरा मामला पिपरा पदुम गांव से जुड़ा हुआ है,जहां के रहने वाले उदय यादव ने जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पिपरा पदुम के मजरा कृपारामपुरवा में स्थित तालाब में दूसरे गांव बेसिया चैन के रहने वाले,मजदूर,सिपाही लाल चौहान,रसीले चौहान,हीरालाल चौहान,अजय चौहान,विनोद चौहान,पवन चौहान,से तालाब का सुंदरीकरण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है,तथा सुंदरीकरण के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा सरकार के धन का बंदर बांटकर मनमानी तरीके से पैसा निकाल कर गबन किया जा रहा है,ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने बताया कि कुछ मजदूर गांव के हैं कुछ मजदूर दूसरे गांव के हैं,उन्हीं से तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।
Tags: GONDA

About The Author

Latest News