मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण एवं दिये महत्वपूर्ण निर्देश,

अनुपस्थित मतदान कार्मिक 18 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण एवं दिये महत्वपूर्ण निर्देश,

प्रतापगढ़-जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने संयुक्त रूप से मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कालेज व सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। राजकीय इण्टर कालेज व सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। निरीक्षण के दौरान दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम से निर्वाचन सम्बन्धी प्रश्न पूछे, ईवीएम मशीन सम्बन्धी जानकारी ली।
 
उन्होने मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछे कि मशीनों को कैसे जोड़ा जायेगा, कन्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट और वीवीपैट को जोड़ने का क्या क्रम होगा, मॉक पोल कैसे होगा, मॉक पाल की पर्ची किस लिफाफे में रखकर शील्ड की जायेगी, सीआरसी का फुल फार्म क्या है, मतदाता रजिस्टर क्या होता है, मत पत्र लेखा कैसे तैयार किया जाता है, पीठासीन अधिकारी की डायरी क्या होती है और कैसे भरी जाती है आदि महत्वपूर्ण प्रश्न किये। उन्होने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो कुछ शंका हो उसका समाधान अपने मास्टर ट्रेनर से कर लें।
 
उन्होने कहा कि ईवीएम को जोड़ना सीखे लें, मशीन सम्बन्धित सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि मतदान कार्मिकों को गम्भीरतापूर्वक एवं अच्छे से प्रशिक्षण दें ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को मतदान कार्मिक अच्छे से समझकर जनपद में मतदान सकुशल सम्पन्न करायें। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि जो भी मतदान कार्मिक किसी कारण बस अभी तक प्रशिक्षण नही प्राप्त किये है वह दिनांक 18.04.2024 को राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
 
प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा रहे तथा टेक्निकल मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन रहे। इस प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम सम्बन्धित विशेष विन्दुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेण्डर वोट क्या है, चैलेन्ज वोट क्या है, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में कौन कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई गई और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया। 
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, आईटीआई कुण्डा प्रधानाचार्य रूपेश शुक्ला सहित कुलश्रेष्ठ तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शिव बहादुर मौर्य, सुशील त्रिपाठी, वंशीधर पाण्डेय, अमित कुमार दुबे, शुभम कुमार, बृजेन्द्र स्वरूप निगम, आनन्द कुमार जान, वसीम, रणवीर, नीरज मिश्रा, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, शशांक कुमार वैश्य और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे। 
 

About The Author

Latest News

अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत
मल्लावां,हरदोई।अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूब गया। साथ गए अन्य लोगों...
यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई
धोखाधड़ी के मामले में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दरियाबाद निवासी खुर्शीद आलम कांग्रेस के दुधारा न्याय पंचायत अध्यक्ष
भारत में पहला सिलिनड्रोमा ट्यूमर चिन्हित