वाहनों में बीकन लाइट मामले में एक हजार से अधिक नपे

वाहनों में बीकन लाइट मामले में एक हजार से अधिक नपे

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 83,58,602 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।
 
इसमें सार्वजनिक स्थानों से 50,46,268 तथा निजी स्थानों से 33,12,334 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 5,38,622, पोस्टर के 23,71,247, बैनर के 14,43,324 एवं अन्य 6,93,075 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 4,30,240, पोस्टर के 15,11,734, बैनर के 8,11,442 एवं अन्य 5,58,918 मामलों में कार्यवाही की गयी।
 
इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट यानी मल्टीकलर लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1198 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2188 मामलों में कार्रवाई की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 42 एफआईआर दर्ज, 05 एनसीआर सहित कुल 47 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

समस्त बी0एल0ओ0 वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का वितरण मतदान दिवस से पहले करना सुनिश्चित कर लें-डीईओ। समस्त बी0एल0ओ0 वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का वितरण मतदान दिवस से पहले करना सुनिश्चित कर लें-डीईओ।
संत कबीर नगर, 16 मई 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद...
पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों का सड़कों में फुट मार्च 
जिनिअ ने वर्चुअल बैठक कर अधीनस्थों को दिए निर्देश 
पराविधिक स्वयं सेवकगण करें आम लोगों को जागरूक - अपर जिला जज।
बैलगाड़ी यात्रा निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक
स्वास्थ्य कर्मियों के आवास जर्जर हालत में अधिकारी नही दे रहे ध्यान
कागजात न मिलान होने पर संदिग्ध धनराशि को किया गया सीज