बांग्लादेश के चार युवकों का लीबिया में अपहरण, फिरौती मांगी गई

बांग्लादेश के चार युवकों का लीबिया में अपहरण, फिरौती मांगी गई

ढाका। बांग्लादेश के चार युवकों का लीबिया में अपहरण कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने इनके परिवारों से प्रति युवक 10 लाख टका की फिरौती मांगी है। अगवा किए गए युवकों में 19 वर्षीय बोरहान उद्दीन, 19 वर्षीय जाबेदुर रहीम, 20 वर्षीय नईम उद्दीन और 22 वर्षीय मोहम्मद वसीम शामिल हैं। चारों चटगांव के अनवारा उपजिला रायपुर यूनियन के रहने वाले हैं। यह जानकारी ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दी गई है पीड़ित परिजनों का कहना है कि इनको फरवरी में इलाके के जहीरुल इस्लाम की मदद से लीबिया भेजा गया था। जहीरुल ने चारों को लीबिया के एक अस्पताल में अच्छी तनख्वाह की नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके लिए प्रत्येक से 430,000 टका का शुल्क लिया। चारों 16 फरवरी को लीबिया के लिए घर से निकले। अगवा किए गए बोरहान के भाई साहब उद्दीन का कहना है कि बिचौलिया जहीरुल पहले मेरे भाई और तीन अन्य लोगों को पर्यटक वीजा पर दुबई ले गया। वहां पहुंचकर उसने उन्हें जॉयपुरहाट निवासी मोहम्मद मिजान को सौंप दिया। मिजान ने उनके पासपोर्ट छीन लिए और एक हफ्ते बाद उन्हें मानव तस्कर को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जहीरुल अपराध गिरोह का सदस्य है और अगर उसे गिरफ्तार किया जाता है, तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जाबेदुर के पिता अब्दुर रहीम ने कहा कि अपहरणकर्ता लीबिया में चारों पर अत्याचार कर रहे हैं। अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार को यातना के वीडियो और ऑडियो क्लिप भेजे हैं। एक वीडियो संदेश में उन्होंने प्रत्येक के लिए 10 लाख टका की फिरौती मांगी है। इसके लिए कॉक्स बाजार में एक निजी बैंक का खाता नंबर दिया गया है। फिरौती नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।



Tags:

About The Author

Latest News

आज शाम करीब छह बजे पटना में होगा सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार आज शाम करीब छह बजे पटना में होगा सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार...
पुलिसकर्मी पर युवती का शारीरिक-शोषण करने का आरोप,बिना मर्जी के खिलाई गर्भपात की दवा
तिहाड़ जेल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण
जानिए,विभव को लेकर क्या बोले संजय सिंह?
रंगोली के रंग के संग, जीतेंगे शत प्रतिशत मतदान की जंग - बी एस ए
सांड के हमले से गौशाला पर काम कर रहे श्रमिक की मौत