हेलमेट का करे प्रयोग क्योंकि हेलमेट नही है किसी सुरक्षा कवच से कम 

बाराबंकी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का करें प्रयोग क्योंकि हेलमेट सिर की सुरक्षा के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है हेलमेट का प्रयोग न किए जाने के चलते आए दिन लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। एक ओर पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यातायात माह यातायात पखवारा जैसे तमाम सेमिनार व गोष्ठियों के आयोजन समय पर किए जाते हैं जिसमें सुरक्षा के संबंध में टिप्स भी बताए जाते हैं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य करें प्रयोग क्योंकि हेलमेट शिर की सुरक्षा के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है हेलमेट न लगाने की वजह से आए दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा गाड़ियों के चालान भी काटे जाते हैं कुछ लोग पुलिस के चलन से बचने के लिए चौराहों पर हेलमेट लगा लेते हैं चौराहा क्रॉस होते हैं,
 
उसे उतार कर या तो पीछे केरियल में लगा देते या फिर मोटरसाइकिल के हैंडल में टांग लेते हैं आगे बढ़ने पर जरा सी असावधानी होने पर वे दुर्घटना का शिकार होकर असमय  ही कल के गाल में समा जाते हैं वाह रे !  सभ्य समाज यह कैसी विडंबना है कि सरकार के तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद भी लोग हेलमेट पहनने से कतराते रहते हैं अरे विचार करके देखिए जरा ठंडे मन से सोचिए कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की क्या उपयोगिता है इसका उत्तर तो स्वयं ही मिल जाएगा क्योंकि जीवन अमूल्य है इसकी सुरक्षा के लिए हेलमेट को किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं आका जा सकता है  जीवन की सुरक्षा करना है तो वाहन  चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें आप सुरक्षित हो आपका परिवार खुशहाल हो नहीं तो यमदूत का बुलावा कब आ जाए कहा नहीं जा सकता जरा सी सावधानी हटी की दुर्घटना....
 
Tags: Barabanki

About The Author

Latest News