बुझ गया घर का चिराग। पांच दिनों बाद मिला युवक का शव।

गाजीपुर-  कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिया गाँव के तालाब में एक युवक के शव मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गईं। घटना की जानकारी होतें ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक गौरव बिंद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी मिश्रवलिया। युवक बीते 24 मार्च को घर से गायब था। परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को देने के साथ युवक की तलाश कर रहे थे। गुरुवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे। मृतक के चाचा सिकंदर ने बताया कि शव बुरी तरह गल चुका था। मोबाइल में लगे सिम के जरिये उसकी पहचान गौरव बिंद के रूप में हुई है। मृतक कुछ मानसिक रूप से सही नहीं था। पिता के मौत के बाद से वह परिवार का एक मात्र सहारा चिराग था। ईश्वर ने मां कोख को जहाँ सुनी कर दी है वही उसके बुढ़ापे का सहारा भी छीन लिया है। बेटे के मौत की जानकारी होतें ही जहाँ गांव में कोहराम मच गया वही मृतक के मां का बुरा हाल है।
 
 
 
Tags: Gazipur

About The Author

Related Posts

Latest News

अजमेर की एक मस्जिद में मौलाना की हत्या अजमेर की एक मस्जिद में मौलाना की हत्या
अजमेर। अजमेर की एक मस्जिद में शुक्रवार देर रात करीब दो बजे मौलाना की हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश...
विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल
कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने गोविंदा से मांगी माफी
कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
जांघ की चोट के कारण झेंग किनवेन का सफर समाप्त, सबालेंका-रयबाकिना अगले दौर में
एफआईबीए केंद्रीय बोर्ड को पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर मिली रिपोर्ट
पीबीकेएस के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस ने कहा- खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी सीख