विक्षोभ के कारण 29 मार्च से राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, बारिश का अलर्ट

विक्षोभ के कारण 29 मार्च से राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, बारिश का अलर्ट

जयपुर। कच्छ के रण से आ रही दक्षिण-पश्चिमी गर्म हवा के कारण दक्षिण पश्चिमी राजस्थान गर्म हवाओं की चपेट में आ रहा है। मार्च के महीने में ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा है। बुधवार को बीकानेर, फलोदी और जैसलमेर में हीट वेव मापी गई। बीकानेर में औसत से 4.5 डिग्री पारा अधिक रहा। ऐसे में यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। फलोदी में दिन का तापमान 42 डिग्री पहुंचा जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक था। यहां रात का तापमान 30 डिग्री रहा जो सामान्य से 11.7 डिग्री अधिक मापा गया। वहीं, जैसलमेर में औसम से 3.9 डिग्री के साथ दिन का तापमान 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राज्य के आठ शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सीमावर्ती इलाकों में गुरुवार को भी हीट वेव की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहले भी तापमान में कुछ बढ़ोतरी होती है। विक्षोभ 29 और 30 तारीख को आएगा। ऐसे में गुरुवार को तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग में शुक्रवार और शनिवार को विक्षोभ के असर से कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेगी, जिनकी गति 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इसके अलावा बूंदाबांदी व हल्की बारिश की भी उम्मीद है। विक्षोभ गुजरने के बाद तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बुधवार को वायुदाब भी अधिक मापा गया। वायुदाब के कारण गर्म हवा अधिक दबाव के साथ जमीन की तरफ आई। संपीड़ित होने से हवा का तापमान और अधिक बढ़ गया। इसके बाद यही हवा वर्टिकल वापस ऊपर उठने लगी, जिसके कारण पूरा वातावरण गर्म हो गया। गर्म हवा के कारण अन्य मौसमी कारक भी फीके पड़ गए।

Tags:

About The Author

Latest News

कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने गोविंदा से मांगी माफी कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने गोविंदा से मांगी माफी
गोविंदा की भतीजी और एक्ट्रेस आरती सिंह की 25 अप्रैल को शादी हुई। आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के...
कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
जांघ की चोट के कारण झेंग किनवेन का सफर समाप्त, सबालेंका-रयबाकिना अगले दौर में
एफआईबीए केंद्रीय बोर्ड को पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर मिली रिपोर्ट
पीबीकेएस के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस ने कहा- खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी सीख
ग्रीस ने पेरिस 2024 खेलों के आयोजकों को सौंपी ओलंपिक मशाल
आईपीएल 2024: पीबीकेएस और केकेआर के बीच मैच ने रचा इतिहास, लगे 42 छक्के