बाल निकुंज में 165 मेधावियों का सम्मान

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल में अर्द्घवार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले 165 मेधावियों का सम्मान किया गया। अलीगंज पलटन छावनी स्थित शाखा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार सिंह और कालेज के प्रबंधक एचएन जायसवाल ने सभी मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बुलंद किया।

इस दौरान डॉ राजीव ने कहा कि  सभी बच्चों में टैलेंट होता है। इस टैलेंट को टाइम टेबल बनाकर अच्छी तरह से मन लगाकर समय का उपयोग करना चाहिए। जो पढ़ाई करें उसे मन में बिठा लें। उस पर मनन चिंतन भी करें, ताकि उस विषय में गहराई तक जाकर उसमें उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने में सफल हो सकें। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह, सभी इंचार्ज शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

 
 
Tags: lucknow

About The Author