BBAU में गजब का खेल: ऐडमीशन पूरा नही परीक्षा चालू !

BBAU में गजब का खेल:  ऐडमीशन पूरा नही परीक्षा चालू !

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को कुछ दिन पहले ही नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है। इसके साथ ही इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर जिस कोर्स की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं, उसके लिए 24 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। यानी कि प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है और परीक्षाएं शुरू कर दी गईं। विवि में मंगलवार से यूजी व पीजी कोर्स के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 

वहीं दूसरी ओर 59 कोर्स की खाली 1300 सीटों पर दाखिले के लिए 24 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। अभी इनकी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। बीबीएयू के मुख्य कैंपस में संचालित एमए, एमएससी, एमबीए, बीकॉम, बीबीए, बीएएलएलबी, बीटेक व बीएड सहित 51 कोर्स के मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी कर दी गई है। 28 नवंबर से चार दिसंबर तक यूजी और पीजी कोर्स की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में मिड सेमेस्टर की परीक्षा होगी। अमेठी सैटेलाइट कैंपस के बीसीए, बीए व बीएससी के कुल आठ कोर्स के खाली सीटों पर दाखिले लिए बिना ही परीक्षाएं शुरू होंगी।

कोर्स वर्क के साथ परीक्षाओं में भी देरी
विवि के एक प्रोफेसर ने बताया कि विवि के टाइम टेबल के आधार पर ही परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। लेकिन जिन छात्रों के अभी तक दाखिले नहीं हुए हैं, उनके पाठ्यक्रम कब शुरू होंगे और परीक्षाएं कब होंगी, यह कोई नहीं जानता। उन्होंने बताया कि कोविड काल से जुलाई में दाखिले होने की प्रक्रिया पीछे होने लगी थी। नतीजा यह निकला कि कोर्स वर्क के साथ परीक्षाओं में भी विलंब होने लगा है। इसकी वजह से छात्रों का बड़ा नुकसान हो रहा है।


बीबीएयू में न केवल परीक्षाओं में देरी हो रही है बल्कि पिछले सेमेस्टर के परिणाम आए बिना ही अगले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। छात्रों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन कोर्स वर्क में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। पहले विवि अपने स्तर पर परीक्षाएं व परिणाम जारी करता था, अब समर्थ पोर्टल पर जब तक सभी कोर्स वर्क व अन्य जानकारी अपडेट नहीं हो जाती तब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं होते हैं। छात्रों ने कोर्स के साथ परीक्षा प्रणाली में सुधार की मांग की है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां