लखनऊ-अयोध्या रूट पर तीन जोड़ी मेमू ट्रैन को ग्रीन सिग्नल

उरे लखनऊ की सीनियर डीसीएम ने बताया, 25 दिसंबर से चलेंगी ट्रेनें

लखनऊ-अयोध्या रूट पर तीन जोड़ी मेमू ट्रैन को ग्रीन सिग्नल

लखनऊ। गाड़ी संख्या 04203/04204 अयोध्या कैन्ट जं.-लखनऊ-अयोध्या कैन्ट जं. मेमू स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04203 /04204 मेमू ट्रेन अयोध्या कैन्ट जं.-लखनऊ-अयोध्या कैन्ट जं. के मध्य 25.01.2024 से संचालित की जाएगी। यह टेÑन तड़के 05:45 बजे अयोध्या कैंट जं. से चलकर सालारपुर, सोहावल, देवराकोट, बड़ागांव, गौरियामऊ, रुदौली, रौजागांव, पटरंगा, दरियाबाद, सैदखानपुर, सफदरगंज, रसौली, बाराबंकी जं., सफेदाबाद, जुग्गौर और मल्हौर होते हुए सुबह 9:10 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04381/04382 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैन्ट जं.-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04381/04382 मेमू ट्रेन प्रयागराज संगम-अयोध्या कैन्ट जं.-प्रयागराज संगम के मध्य 25.01.2024 से संचालित की जायेगी। इस ट्रेन का मार्ग मे पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। गाड़ी संख्या 04259 /04260 मनकापुर जं.-अयोध्या कैन्ट जं.-मनकापुर जं.मेमू स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04259/04260 मेमू ट्रेन मनकापुर जं.-अयोध्या कैन्ट जं.-मनकापुर जं. के मध्य 25.01.2024 से संचालित की जाएगी। यह टेÑन मनकापुर जं. से सुबह 9:35 बजे चलकर टिकरी, नवाबगंज, कटरा, रामघाट हॉल्ट, अयोध्याधाम जं:, आचार्य नरेंद्र देव नगर और सुबह 11:20 बजे अयोध्या कैंट जंक्शन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04296 कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया जं. 25.01.2024 से लखनऊ से उतरेटिया जं. के मध्य निरस्त रहेगी और लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के मध्य पूर्ववत समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी। वहीं इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि रेलगािड़यों के रूट, उनके ठहराव और टाइम टेबल की जानकारी के लिये रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डॉयल करें या फिर रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं। वैसे बता दें कि अभी तक उपरोक्त रेल रूट पर बीते 16 से 22 जनवरी के बीच में दैनिक रेल संचालन पूरी तरह रोक दिया गया था, जिसको लेकर उत्तर रेलवे मुख्यालय ने गाइडलाइन पहले ही जारी की थी।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं...
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन