X पर अब मिलेगी जॉब, मस्क ने लोगों के लिए जारी किया नया फीचर

X पर अब मिलेगी जॉब, मस्क ने लोगों के लिए जारी किया नया फीचर

एलन मस्क ने जब से एक्स यानी ट्विटर की कमान संभाली है तब वे इसमें नए नए फीचर्स ला रहे हैं। पहले की तुलना में ट्विटर अब बहुत ज्यादा अपग्रेड हो चुका है। इसमें तरह तरह के नए फीचर्स आ चुके हैं। एक्स अब सिर्फ इंफॉर्मेशन शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि लोग इससे कमाई भी कर रहे हैं। एलन मस्क ने अब एक्स यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है जिससे आपको नौकरी पाने में आसानी होगी। 

एलन मस्क ट्विटर को एक ऐसे प्लेटफॉर्म में तब्दील करना चाहते हैं जिससे सोशल मीडिया के साथ साथ दूसरे जरूरी ऑनलाइन काम हो सकें। इसी कड़ी में उन्होंने X पर एक नया फीचर जोड़ दिया है। अब आप एक्स पर आसानी से जॉब को भी सर्च कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने इसमें Job Search नाम का टूल जारी किया है। 
एक्स का यह लेटेस्ट फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम आने वाला है जो अपने करियर के लिए नई जॉब तलाश रहे हैं। नया टूल एक्स यूजर्स को लेटेस्ट जॉब तलाशने में मदद करेगा। इतना ही नहीं बड़ी बड़ी कंपनियां सीधे एक्स से ही कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर सकेगा। 

लिंक्डइन को मिलेगी कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि एक्स का यह लेटेस्ट फीचर डायरेक्ट लिंक्डइन को टक्कर देने वाला है। अभी अधिकांश लोग जॉब तलाशने के लिए लिक्डइन की तरह जाते हैं। बता दें कि एक्स पर जॉब सर्च टूल की टेस्टिंग अगस्त महीने में शुरू की गई थी। करीब दो महीने बाद अब कंपनी ने इसे वेब यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। 

एक्स पर कोई भी वेब वर्जन पर जॉब को सर्च कर पाएगा। अगर आप एक्स यूजर हैं और आपका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो भी आप इस जॉब सर्च टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी कंपनी ने इसके इस्तेमाल में प्रतिबंध नहीं लगाया है। इसके लिए आपको बस एक्स पर लॉगिन करने की जरूरत होगी। इसके बाद आप जॉब सर्च पेज पर जाकर अपने इंट्रेस्ट की जॉब को सर्च कर पाएंगे। 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां