पराली प्रबंधन की सारी योजनाएं फेल
On
चंदौली। किसानों की हित बात करने वाली सरकार का प्रयास सराहनीय हैं लेकिन जब तक धरातल पर उतर कर लगाए गए विभाग कार्य नही करेगे तो अच्छी से अच्छी योजना भी फेल हों जायेगी। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा जनपद के धानापुर विकासखंड क्षेत्र में ऐसा कोई खेत खलिहान का क्षेत्र नही बचा जहा किसानों के द्वारा पराली ना जलाया गया हो।
कृषि विभाग से लेकर ब्लाक से जुड़े कर्मचारी जब अपनी बाते किसानों को नहीं बताएंगे तो किसान क्या करेगा कृषि विभाग के सामने पराली जलाया जा रहा हैं। किसानों की मजबूरी खेत खाली ना होने के कारण गेहूं की बुवाई बाधित हों रही है इस लिए जल्दी कर रहे हैं। यदि विभाग उनसे मिलकर पराली प्रबंधन से होने वाले लाभ को बताती तो शायद किसान सहयोग करते लेकिन किसानों तक योजना या जानकारी पहुंच नही पा रही है।
जिससे किसान खेतो में ही जला दे रहें है किसान को अपनी योजना या पराली प्रबंधन के विषय में लगाए गए समस्त विभाग धानापुर मे पुरी तरह फेल साबित हो रहे है। किसान अन्नदाता होते हैं इन्हे सिर्फ सही जनकारी देने से योजना मे शामिल कर लाभ दिया जा सकता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 12:53:05
पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर...
टिप्पणियां