हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक

हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक

महोबा। लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के नामांकन का दौर शुरू हो गया है। पहले दिन हमीरपुर महोबा सीट पर भाजपा प्रत्याशी किया। वहीं अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपने नामांकन में दिए हलफनामे मुताबिक करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक होने के बावजूद उन्होंने तीन करोड़ से अधिक का विभिन्न बैंकों से लोन भी ले रखा है।

हमीरपुर महोबा सांसदीय सीट पर सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपना नामांकन किया है। नामांकन पत्र में दर्शायी गई संपत्ति में भाजपा प्रत्याशी के पास कुल चल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 67 लाख 73837 रुपये के मालिक है। वहीं उनकी पत्नी के नाम 3 करोड़ 58 लाख 35062 की चल संपत्ति है। जबकि अचल संपत्ति 19.86 करोड़ रुपये और पत्नी के नाम 54.50 लाख रुपये है।

नामांकन पत्र में दर्शायी गई संपत्ति के अनुसार 58 लाख रुपये का सोना, 2 लाख के हीरे व 95 हजार की चांदी है। उनके बैंक खाते में 7 लाख 94 हजार 834 रुपये हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 500 रुपये कैश, 7.94 लाख से अधिक की एफडी के साथ ही महोबा में चार प्लाट है, जिनकी कीमत छह करोड़ रुपये है। वह एक ट्रैक्टर के साथ चार लग्जरी कारों समेत 28 लाख रुपये कीमत के पांच वाहनों के मालिक हैं। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक होने के बावजूद उन्होंने तीन करोड़ से अधिक का विभिन्न बैंकों से लोन भी ले रखा है।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News

एसपी ने निर्वाचन डयूटी हेतु होमगार्डस बल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। एसपी ने निर्वाचन डयूटी हेतु होमगार्डस बल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
रामपुर:ब्रहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत होमगार्डस बल को निर्वाचन डयूटी हेतु ब्रीफिंग...
चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक 
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जनपद के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग के लिए तैयारियां पूर्ण
भगवान परशुराम की शोभायात्रा: प्रेम प्रकाश मिश्रा