बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम के बारे में बताते एसपी।

तमंचा-कारतूस-मोटरसाइकिल बरामद

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम के बारे में बताते एसपी।

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम के बारे में बताते एसपी।

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को जारी कार्यवाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी की अगुवाई में सरधुवा व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामी/फिरौती को अपहरण कर हत्या के वांछित, कुख्यात अन्तर्राज्जीय अपराधी को तमंचा, कारतूस व मोटरबाइक समेत गिरफ्तार किया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आशीष पटेल उर्फ दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चितरागोकुलपुर कोतवाली कर्वी को पुलिस ने मुठभेड में दबोचा है।

उसका खासा आपराधिक इतिहास है। सरधुवा कमासिन मार्ग पर लमियारी गांव के पास बंधे के पास रात 3.48 बजे प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कमासिन बांदा की ओर से रैपुरा थाने में हत्या में वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी आशीष उर्फ दस्सा पटेल मोटरसाइकिल से सरधुवा आ रहा है। सरधुवा व एसओजी टीम बताये स्थान पर पहुंचकर मोटरसाइकिल आती देख टार्च की लाइट देकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम पकडने को आगे बढी कि उसने मोटरसाइकिल को बायें मोडकर भागना चाहा। हड़बडाहट में मोटरसाइकिल से गिर गया।

पुलिस टीम ने टार्च जलाकर नजदीक बढ़े कि उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की गरज से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर कर बदमाश को दबोच लिया। उसके दायें घुटने में गोली लगी। दबोचे बदमाश ने नाम-पता उपरोक्त बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश आशीष पटेल पर रैपुरा थाने में अपहरण, हत्या, सबूत नष्ट करने, एससी/एसटी एक्ट में वांछित व ईनामिया अपराधी है।

गिरफ्तार अपराधी ने साथियों से मिलकर कस्बा रैपुरा के राजधर के पुत्र का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में बालक की हत्या कर दी थी।, 
टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, दरोगा चन्द्रमणि पाण्डेय, चालक राहुल पुरी, सिपाही अतुल मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति सिंह व एसओजी टीम के दीवान जितेन्द्र कुमार, नितेश समधिया, सिपाही रोहित सिंह, आशीष सिंह, रोशन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पवन राजपूत, गोलू भार्गव, ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे। 

About The Author

Related Posts

Latest News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा और बेटी की मौत, पिता- पुत्री घायल अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा और बेटी की मौत, पिता- पुत्री घायल
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम खानपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक...
घर पर हुई फायरिंग के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे सलमान खान? अरबाज खान ने क्या कहा
'तारक मेहता' फेम गुरुचरण का लापता होने से पहले आखिरी मैसेज, मशहूर प्रोड्यूसर ने दी जानकारी
बेटे के जन्म के बाद चिंतित थीं सोनम कपूर, कहा- मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया था
बुलढाणा में निजी बस गहरी खाई में गिरी, 28 घायल
अजमेर की एक मस्जिद में मौलाना की हत्या
विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल