नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित

नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ अद्यतन प्रगति व इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ESMS) एप के संचालन प्रक्रिया के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।

सुल्तानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों  27 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला व अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत विभिन्न एजेन्सियों द्वारा नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रगति व इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ESMS) एप के संचालन प्रक्रिया के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। 
             उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से अद्यतन प्रगति के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। आयकर अधिकारी बृजेश कनौजिया, एलडीएम अनुराग संखवार, पी.एस.जी.आर.पी. राजकुमार कन्नौजिया, डी.ओ.पी. ज्ञानेन्द्र कुमार, सिविल एवैशेन डिपार्टमेन्ट (एस.सी.ए.डी.), स्टेट इक्साइज डिपार्टमेन्ट(एस.ई.डी.) प्रमोद कुमार गोयल, स्टेट पुलिस डिपार्टमेन्ट(एस.पी.डी.) अरूण चन्द्र, स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेन्ट नन्द कुमार, रेलवे प्रोटक्शन फोर्स मनोज कुमार द्वारा इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ESMS) के सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इलेक्शन सीजर मैनेजमेन्ट सिस्टम (ESMS) एप के संचालन के सम्बन्ध में एक बार पुनः  डी.आई.ओ. एनआईसी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, जिससे एप के संचालन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।  
     तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सर्विस वोटर, पोस्टल बैलेट पेपर तथा ETPBS के समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं, परिवहन व्यवस्था (हल्के एवं भारी वाहन), डिस्ट्रिक इलेक्शन प्लान तथा कम्युनिकेशन प्लान आदि बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन ईमानदारीपूर्वक करें तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करें। 
            अपर उप जिलाधिकारी प्रवीन कुमार द्वारा सर्विस वोटर, पोस्टल बैलेट पेपर तथा ETPBS के समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आप सभी सहायक नोडल अधिकारियों के साथ एक बार पुनः बैठक कर सभी के उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा कर लें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) /प्रवर्तन/सहायक नोडल अधिकारी नन्द कुमार द्वारा परिवहन व्यवस्था (हल्के एवं भारी वाहन) की उपलब्धता के सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि से सम्बन्धित हल्के एवं भारी वाहनों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जायेगी। इसी प्रकार डिस्ट्रिक इलेक्शन प्लान तथा कम्युनिकेशन प्लान के सहायक नोडल अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार द्वारा अद्यतन सूचनाओं से अवगत कराया गया।
         उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में पुनः एक बैठक अवश्य कर लें तथा सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अध्ययन अवश्य कर लें 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक
महोबा। लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के नामांकन का दौर शुरू हो गया है। पहले दिन हमीरपुर महोबा सीट...
पार्टी विरोधी गतिविधियां चलते बसपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली जेल भेजा गया
नगरी ऋषिकेश के बीच चलेंगी 4 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
सीबीआई जांच के निर्णय से लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का होगा खुलासा - ओपी चौधरी
 निहारिका के समीप गुमटी में मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा जिले में होम वोटिंग 27 व 28 अप्रैल को