आरडीएसओ में राजभाषा समीक्षा बैठक का आयोजन
लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) के महानिदेशक अजय कुमार राणा की अध्यक्षता में बुधवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महानिदेशक ने पिछली तिमाही में राजभाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
महानिदेशक ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से अधिकाधिक कार्य राजभाषा में करने का आग्रह किया। आरडीएसओ की मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ० वीणा कुमारी वर्मा ने समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए राजभाषा संबंधी क्रियाकलापों, राजभाषा प्रतियोगिताओं एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात राजभाषा पत्रिका मानक रश्मि के अक्तूबर 2023- मार्च 2024 अंक का विमोचन महानिदेशक महोदय के कर-कमलों द्वरा किया गया। साथ ही राजभाषा अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विषयगत तिमाही की राजभाषा से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुकत की गयी। इस अवसर पर समीरकुमार,एआरई/परीक्षण निदेशालय द्वारा"दोलन परीक्षण (ऑसिलेशन ट्रायल)"विषय पर प्रस्तुीति राजभाषा में दी गयी, जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की। प्रस्तु्ति से प्रसन्नट होकर महानिदेशक महोदय ने उन्हें मानराशि से सम्मायनित करने की घोषणा की।
टिप्पणियां