युवा मतदाता प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनें: जिनिअ
डीएम ने युवा मतदाताओं को मतदाता1 शपथ दिलाकर जागरुकता रैली को दिखाई हरी झण्डी
On
ललितपुर। स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत व बैज एवं कैप पहनाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत, नृत्य एवं लघु/एकांकी नाटिकाओं की प्रस्तुति दी एवं वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों ने आज मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है, उन सभी को बधाई। सभी बच्चे यह सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में सभी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हों। सभी नए मतदाता मतदान करें और अपने परिवार और आसपास के लोगों को प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी तथा जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली जीजीआईसी, कचहरी चौराहा, वर्णी चौराहा होते हुए घण्टाघर से वापस जीजीआईसी पर समाप्त हुई, रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा नगरवासियों को मतदान हेतु जागरुक किया। रैली में जीआईसी, जीजीआईसी, वर्णी जैन इण्टर कॉलेज, पीएन इण्टर कॉलेज, नगर पालिका इण्टर कॉलेज, सुधा सागर बालिका इण्टर कॉलेज, रघुवीर सिंह डिग्री कॉलेज, नेहरु महाविद्यालय, पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय, दीपचन्द्र महाविद्यालय, विद्यासागर कन्या महाविद्यालय सहित अन्य इण्टर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि जो बच्चे 18 वर्ष के हो गए हैं, वे मतदान करने के साथ साथ लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव, भारत स्काउट गाइड, उ0प्र0 जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, ईओ निहालचन्द्र, प्रिंसिपल जीआईसी/जीजीआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां