क्राइम ब्रांच की सतर्कता से करीब 5 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
क्राइम ब्रान्च पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा नाजायज गांजा की तस्करी/बिक्री करने वाला 01 तस्कर गिरफ्तार जिसके कब्जे से करीब 5 लाख रूपये कीमत का 10 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद, बता दें कि
19.11.2023 को क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा सिहानीगेट क्षेत्र से 01 गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है, जिसके कब्जे से आगरा से तस्करी कर लाया गया 10 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त विनय ने बताया कि वह जनपद शामली का रहने वाला है। यह जनपद आगरा व अलीगढ़ से गाँजा लाता है और फुटकर बेचने वालों को सप्लाई करता है, कभी-कभी वह उड़ीसा से भी गाँजा लेकर आता है पहले वह शराब की भी तस्करी करता था जिसमें मैं मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका हूँ तथा उसमें फायदा भी कम होता था तो वह गाँजे की तस्करी करने लगा। गाँजा ट्रेन या बस से लेकर आता है तथा गाँजा लाने के दौरान वह किसी से कोई सम्पर्क नहीं करता ना ही किसी को बताता है कि वह कहाँ जा रहा है और क्या ला रहा है, वह इस काम को पिछले 5- 6 वर्षों से कर रहा है, इससे उसे काफी आमदनी होती है जिससे वह अपने व अपने परिवार के खर्चे व शौक पूरे करता है।
लोगों को दिखाने के लिए गाँव में खल-चोकर लाकर बेचने का काम करता है। अभियुक्तगण से पूछताछ पर मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें बनाकर दविशें दी जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण इस प्रकार है 1, विनय उर्फ पंडित पुत्र संतोष शर्मा निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जिला शामली उम्र 49 वर्ष है अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण -1. गांजा नाजायज - 10 किलोग्राम, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- विनय के विरूद्ध जनपद-मुजफ्फरनगर मे 4 व गाजियाबाद मे 01 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम- क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद।
टिप्पणियां