16 तक चलेगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
By Harshit
On
- आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी भर्ती रैली
लखनऊ। देश की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए सेना ने दरवाजे खोल दिए हैं।गुरुवार को राजधानी सेना मुख्यालय द्वारा जारी सूचना में सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती रैली 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा कैन्ट में आयोजित की जायेगी।बता दे कि इस रैली में अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे।
जिसमें लगभग 13000 उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट किया गया है । यह भर्ती अग्निवीर जीडी ,अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं एवं 10 वीं पास की रिक्तियों के लिए की जा रही है । इस रैली में उत्तर प्रदेश के बारह जिलों में आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, झाँसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, जालौन और कासगंज जिलों के सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सुबह 1 बजे एकलव्य स्टेडियम, सदर बाजार आगरा कैन्ट में रिपोर्ट करेंगे।
इच्छुक उम्मीदवारों को रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में सूचित सभी दस्तावेजों की मूल प्रति कलित कराने की सलाह दी जाती है। रैली से संबंधित किसी भी समस्या का सामना होने पर उम्मीदवारों को बाद में असप्ष्टता से बचने के लिए सेना भर्ती कार्यालय आगरा से कर सकते हैं। वहीं सेना द्वारा जारी अपील में उम्मीदवारों को सतर्क करते हुए दलालों से बचने की सलाह दी। साथ ही सेना में चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रखा गया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां