दाम्पत्य सूत्र में बंधे 74 नवविवाहित जोड़े

दाम्पत्य सूत्र में बंधे 74 नवविवाहित जोड़े

मलिहाबाद, लखनऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ जनपद के समस्त विकास खंडों के 74 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिन्हें विधायक जयदेवी कौशल ने गृहस्थी सामग्री देने के साथ नवजोड़ों को अपना आशीर्वाद दे उनके सुखमय जीवन की कामना की।

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें 74 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें माल व मलिहाबाद के 31 जोड़ों  ( माल की 16 व मलिहाबाद के 15 जोड़ों) की शादिया सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि आज हमारी गरीब बहन बेटियों के माता-पिता को किसी के सामने हाँथ नहीं फैलाना पड रहा है। पहले शादी करने के लिये लोग साहूकारों, रिश्तेदारों से कर्ज लेकर अपनी पुत्रियों के हाँथ पीले करते थे। किसी के मां-बाप को किसी के आगे अपनी पुत्री के हांथ पीले करने के लिये हांथ न फैलाना पड़े इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई।

जिससे बेटियों के विवाह के लिये 51 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रमुख रुप से माल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकुमार राही, बीडीओ माल सर्जना श्रीवास्तव, बीडीओ मलिहाबाद रवीन्द्र मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मलिहाबाद आभा सिंह, माल एडीओ समाज कल्याण सुमित शंकर, समाज कल्याण अधिकारी अभय त्रिपाठी, नितिन श्रीवास्तव सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले