दुकान से गल्ला पेटी सहित नकदी चोरी
By Mahi Khan
On
राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम लसुड़ल्या रोड़ स्थित अनाज की फुटकर दुकान से अज्ञात बदमाश गल्ला पेटी चोरी कर ले गया, जिसमें 63 हजार से अधिक नकद व जरुरी कागजात रखे हुए थे। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार कुरावर निवासी राजेश (54) पुत्र कैलाशचंद गुप्ता ने बताया कि बीती शाम नरसिंहगढ़ रोड़ पर ग्राम लसुडल्या के आगे स्थित अनाज की फुटकर दुकान से अज्ञात बदमाश गल्ला पेटी चोरी कर ले गया, जिसमें 63 हजार 211 रुपए नकद, आधार कार्ड और रसीद कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 14:22:49
कोलकाता । नादिया ज़िले के कालीगंज में उपचुनाव के नतीजों के बाद हिंसक जश्न के दौरान हुए बम विस्फोट में...
टिप्पणियां