नगरी-सिहावा मार्ग में बार-बार लग रहा जाम

नगरी-सिहावा मार्ग में बार-बार लग रहा जाम

धमतरी। केशकाल घाट में मरम्मत कार्य चल रहा है। ऐसे में वाहनों का रूट बदला गया है। बस्तर से होकर आ रही सभी वाहनें नगरी-सिहावा मार्ग से धमतरी पहुंच रहा है, ऐसे में इस मार्ग में ट्रैफिक का दबाव बढ़ चुका है। पल-पल दुर्घटना की आशंका है। जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी प्रमुख जगहों पर तैनात है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके। नेशनल हाईवे-30 केशकाल घाटी में इन दिनों मरम्मत कार्य जारी है। ऐसे में इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बस्तर से होकर आ रही सभी वाहनों का रूट बदल दिया गया है। 18 से 30 नवंबर तक वाहनों की आवाजाही केशकाल घाट से होकर बंद रहेगा। ऐसे में बस्तर से होकर रायपुर, धमतरी समेत अन्य जगहों पर आने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया है। ये सभी वाहन केशकाल घाट से पहले विश्रामपुर होकर सिहावा-धमतरी की ओर आ रहा है। भारी वाहनों समेत अन्य वाहनों की लगातार आवाजाही से स्टेट हाईवे नगरी-सिहावा मार्ग में इन दिनों ट्रैफिक का दबाव बढ़ चुका है। भारी वाहन अछोटा-कोलियारी के पुल को पार करके आ रहा है, इससे पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।

पहले ही यह मार्ग खराब है। सड़क निर्माण समेत अन्य कार्य चल रहा है, इससे वाहन चालक समेत आसपास के दुकानदार भी परेशान है। वाहनों की भीड़ को देखते हुए इस मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने ट्रैफिक पुलिस तैनात होकर व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। धमतरी सिहावा चौक से जालमपुर, दानीटोला, कोलियारी, अछोटा, कुकरेल, केरेगांव, नगरी-सिहावा, बोराई मार्ग में बस्तर क्षेत्र से वाहनों की रूट बदलने से ट्रैफिक बढ़ चुका है। ऐसे में सड़कों की स्थिति भी खराब होने लगा है, क्योंकि पहले से ही कई जगह सड़क खराब है। वहीं रेत के अवैध उत्खनन के लिए रात में सैकड़ों भारी हाईवा की रात में लंबी कतार पुल व सड़क से होकर गुजर रही है, जो सड़कों को फिर रौंद रहा है। जबकि कोलियारी मार्ग लंबे समय बाद बना है। ऐसा ही रहा तो जल्द ही सड़़क फिर से खराब हो जाएगा। ट्रैफिक इंचार्ज डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि इस मार्ग में बस्तर क्षेत्र से वाहन आ रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि जाम की स्थिति न बनें।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बोलेरो के टक्कर से जख्मी कारोबारी की मौत बोलेरो के टक्कर से जख्मी कारोबारी की मौत
पलामू । पलामू जिले में एक सड़क हादसे में पनीर कारोबारी की मौत हो गई। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र...
धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति
डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान,वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
गौकशी करने का आराेपित  गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद
मां के जनाजे में शामिल होने लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसे में गई जान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
पीआरओ परीक्षा-2024 के 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र