JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

पटना : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन हो गया है. दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सीने में शिकायत को लेकर वह अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां गुरुवार को उनका निधान हो गया. राजीव रंजन के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. राजीव रंजन जदयू में दोहरी भूमिका निभा रहे थे. एक राष्ट्रीय प्रवक्ता की और दूसरा राष्ट्रीय महासचिव की. नीतीश कुमार ने उन्हें 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी थी, लेकिन अचानक निधन से पार्टी के लोगों को बड़ा धक्का लगा है.

राजीव रंजन का निधन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णिय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

संजय झा-नीरज कुमार ने जताया दु:ख : पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद संजय झा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सहित जदयू के नेताओं ने राजीव रंजन के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति होने की बात कही है.

5 दिन पहले बनाया गया था राष्ट्रीय महासचिव
बता दें कि राजीव रंजन को हाल ही में नीतीश कुमार ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया था. 2010 में जदयू के टिकट पर इस्लामपुर से विधायक चुने गए थे. हालांकि 2014 में राजीव रंजन नीतीश कुमार से नाराज होकर भाजपा में चले गए थे, लेकिन 15 जनवरी 2023 में फिर से जदयू में उनकी वापसी हो गई.

नीतीश के खासमखास थे राजीव रंजन
राजीव रंजन नालंदा जिले के रहने वाले थे और कुर्मी जाति से आते थे. नालंदा जिले में अच्छी पकड़ होने के कारण ही कभी नीतीश कुमार के खासम खास भी रहे थे. इस बार लोकसभा चुनाव में नालंदा से उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी. लेकिन नीतीश कुमार ने कौशलेंद्र कुमार को ही फिर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया और जीते भी.

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले