महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के तहत आज दिनांक 16.06.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाहअंसारी के अध्यक्षता में 05 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया । 

1.प्रथम पक्ष – संजू देवी पुत्री राजू निवासी ग्राम – कंवर कचरी पो0- बौरब्यास थाना धर्मसिंहवा जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – बिन्दू पुत्र शिवदास निवासी कुल्हडिया पो0- लोहरसन थाना – बेलहरकला जनपद- संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2. प्रथम पक्ष – सुचिन्दर कुमार गौतम पुत्र स्व0 राम भुआल निवासी ग्राम – दशहरा (रसहरा) थाना – दुधारा जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – शबनम पुत्री स्व0 बटोही निवासी ग्राम – दशहरा (रसहरा) थाना – दुधारा जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3. प्रथम पक्ष – निशा पुत्री राजाराम निवासी ग्राम – मुकुन्दपुर पो0- महुली थाना – महुली जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – शिवनन्दन सादर उर्फ पिन्टू पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नहसापार थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4. प्रथम पक्ष – नीलम पत्नी नन्दलाल निवासी ग्राम – कोल्हुआ थाना – महुली, जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – नन्दलाल पुत्र श्री राम निवासी ग्राम – कोल्हुआ थाना – महुली, जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

 

 

5. प्रथम पक्ष – खुशबु पत्नी अरविन्द निवासी ग्राम- तेनुवामाफी थाना- कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – अरविन्द पुत्र स्व0 कृष्णा गोपी निवासी ग्राम - तेनुवामाफी थाना- कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले