पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता एवं डॉ. मुख्य चिकत्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कल रविवार को पल्स पोलियो अभियान को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 02 बूंद पोलियो की ड्राप पिलाई जायेगी।
रैली में स्कूली बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से लावेला चौक, जोगीपुरा, छह सड़का, गांधी ग्राउण्ड से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 10 दिसम्बर को बूथ गतिविधियां, 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक हाउस टू हाउस गतिविधियां, 16 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी प्लानिंग, 18 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी गतिविधिया प्रारम्भ एवं 19 दिसम्बर को रिपोर्टि का कार्य किया जायेगा। रैली में राजाराम महिला इण्टर कालेज, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कालेज, सिंगलर मिशन गर्ल्स इण्टर कालेज, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्री कृष्णा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, हाफिज सिद्दकी इस्लामियॉ इण्टर कालेज, विज्ञानानन्द रामनारायण वैदिक इण्टर कालेज आदि के छात्र-छात्राएं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्ल्यू एचओ, यूनीसेफ कोर्डिनेटर, सुधा डीएचईआईओ, उमेश अर्बन कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां