शहीद सतपाल सिंह के पुण्यतिथि पर आरक्षी अधीक्षक ने स्मारक पर माल्यार्पण किया
: पुलिस केंद्र स्थित शहीद पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनकी स्मृति में शहीद स्मारक के समक्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने दिवंगत शहीद पदाधिकारी की स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही हुतात्मा के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी गारद के माध्यम से शोक सलामी दी गई।
दिवंगत शहीद पुलिस उपाधीक्षक सत्यपाल सिंह अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान 8 दिसंबर 1998 को सलखुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और कर्तव्यपारायणता को पूरा पुलिस परिवार गौरव से स्मरण करता है। उनकी शहादत को नमन करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति इस निष्ठा का संकल्प लेता हूं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित बैरक एवं पुलिस आवास का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
टिप्पणियां