लखनऊ-बलिया हाइवे पर वृद्ध की मौत,4 घायल

तेज रफ्तार कार ने सवारियां ले जा रहे ई-रिक्शा को मारी टक्कर

सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे अधेड़ की गई जान 

सुल्तानपुर। लखनऊ-बलिया हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सवारियां ले जा रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ की जान चली गई। वही महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के आगे कटघरा नारायनपारा गांव के पास कादीपुर से सुलतानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार पहिया कार ने सामने से सवारियां लेकर आ रहे ई-रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी।
 
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सड़क के किनारे सवारी का इंतजार कर रहे कादीपुर कोतवाली के नारायनपारा निवासी 45 वर्षीय सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शें पर सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। घायलों की पहचान मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर जंगल निवासी 50 वर्षीय सूरज यादव उर्फ लालू, कोतवाली क्षेत्र के बाछापारा निवासी 50 वर्षीय विजय उर्फ दरगाही, कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर निवासी ई-रिक्शा चालक 45 वर्षीय हरिओम यादव और
 
कोतवाली क्षेत्र के राईबिगो निवासी कामिनी वर्मा पुत्री राजकुमार वर्मा के रूप में हुई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा, कार व शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई शुरू की। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
 
 
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले