जैक ने 28 नवंबर से इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की

12 दिसंबर तक बिना लेट फाइन आवेदन

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक बिना लेट फाइन के फॉर्म भरे जा सकते हैं। 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे। बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा छह फरवरी, 2024 से शुरू होगी, जो 26 फरवरी तक जारी रहेगी। आवेदन जमा करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों की ओर से एक फॉर्म छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे। छात्र- छात्राओं को बिना किसी त्रुटि के फॉर्म भरकर स्कूलों में जमा करने होंगे। इसके बाद स्कूलों-कॉलेजों द्वारा उसे ऑनलाइन किया जायेगा। मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है। दो दिसंबर तक बगैर लेट फाइन के फॉर्म भरे जायेंगे। लेट फाइन के साथ तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक आवेदन किये जा सकेंगे। चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है।

फरवरी में ली जाएगी दोनों ही बोर्ड की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ली जाएगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से जारी किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है उसमें 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा। मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जा सकता है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल...
फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जनगणना में देरी आजाद भारत के इतिहास में पहली बार: सोनिया गांधी
महाकुम्भ में फैसला: राहुल गांधी हिन्दू धर्म से बहिष्कृत
पहले धर्म बाद में शिक्षा: 14 फरवरी तक अयोध्या धाम के सभी बोर्ड के स्कूल बंद
राशिफल : 11 फरवरी 2025, आज मित्रों की उपेक्षा होगी घातक
गांजा तस्करी में फरार एनडीपीएस एक्ट मामले के आरोपित दीपेन पासवान गिरफ्तार