श्रंगी चिकित्सा पद्धति शिविर में 300 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
On
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति श्रृंगी चिकित्सा द्वारा उपचार शिविर के दूसरे दिन लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में सर्वाइकल, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द के मरीजों का उपचार किया गया। तीन दिवसीय शिविर में अब तक 300 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। शनिवार को सदर विधायक रवि शर्मा भी पहुंचे और चिकित्सा पद्धति के बारे में जाना। सदर विधायक ने कहा कि आयुर्वेदिक सभी प्रकार के उपचारों में सर्वश्रेष्ठ है आज की आपाधापी भरे समय में लोग स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकाल पाते जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हमें समय निकालकर प्रतिदिन थोड़ा व्यायाम करना चाहिए जिससे शारीरिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। शिविर में उपचार हेतु डॉ राजकुमार टोनी सहित चिकित्सकों की तीन सदस्य टीम जनता का उपचार कर रही है। इस अवसर पर आयोजक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा संघर्ष सेवा समिति विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रही है इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता को आयुर्वेद के प्रति जागृत करना है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनिल वर्मा, पूजा रायकवार, नीतू सिंह माहौर, कौशर जहां, मोना रायकवार, उर्वशी अवस्थी, अनुज प्रताप सिंह, साकेत गुप्ता, लखन लाल सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां