निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न 

निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न 

झांसी। बरुआसागर में स्वर्गाश्रम झरना पर ब्रह्मलीन स्वामी शरणानन्द सरस्वती महाराज की पुण्यतिथि पर निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झरना पहुंचकर उनकी की समाधि स्थल पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 6 जोड़ो ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं।
 
कंपनी बाग से सामूहिक रूप से बारात उठकर बैंड बाजे के साथ बारात स्वर्गाश्रम झरना पहुंची, जहाँ आयोजक मंडल द्वारा द्वारचार टीका कर बारात का स्वागत किया गया। सभी जोड़ो ने मंच पर एक साथ वरमाला पहनाकर जीवन संगिनी का हाथ थाम लिया। विवाह कार्यक्रम के लिए सजाए गए मंडप में रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के हो लिए। आयोजक स्वामी शरणानंद सरस्वती मंडल द्वारा सभी जोड़ो को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। स्वामी शरणानंद सेवा मंडल के नीरज राय ने कहा कि स्वामी शरणानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर हर वर्ष इसी तरह भव्य आयोजन किये जायेगे।
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वर्ग आश्रम झरना के महंत दंडी स्वामी सर्वज्ञानन्द सरस्वती महाराज, मोहन अग्रवाल, शिवप्रसाद अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, अनूप साहू, दिनेश मिश्रा,बालचंद्र राय, महेश सर्राफ, राजू यादव, सीताराम यादव, मलखान रायकवार (प्रधान प्रतिनिधि), मनोज यादव माते, प्रथम श्रीवास्तव, बद्रीप्रसाद गोस्वामी, उदय पाण्डेय, संतोष यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 11 आतंकी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 11 आतंकी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में सुरक्षा बलों ने पिछले 48 घंटे में 11 आतंकवादियों को ढेर...
पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर एक बजे होंगे घोषित
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से
न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के फाइनल में  अनाहत सिंह और अभय सिंह ने बनाई जगह
कोलंबिया पहुंचीं अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव नोएम, आव्रजन और अपराध पर करेंगी चर्चा 
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा