लोक नर्तक अमित कुंवर अपने दल के साथ सोनपुर मेले में बिखेरेंगे जलवा,वरिष्ठ रंगकर्मियों ने दी बधाई

 लोक नर्तक अमित कुंवर अपने दल के साथ सोनपुर मेले में बिखेरेंगे जलवा,वरिष्ठ रंगकर्मियों ने दी बधाई

 । पूर्णिया के लोक कलाकारों को पहली बार सोनपुर मेला में जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कला संस्कृति खेल एवम युवा विभाग बिहार सरकार और सारण जिला प्रशासन के तत्वाधान में अमित कुंवर और उनके दल को लोक नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया है जो 9 नवंबर को सोनपुर के मेला में अपने दल के साथ झिझिया,कजरी, बधाईयां, जाट जतिन,बिखरी ठाकुर की रचना पे अमित कुंवर नृत्य प्रस्तुत करेंगे ।

अमित कुंवर जो एक लोक नर्तक के साथ साथ लोक नृत्य के प्रशिक्षक के रूप में जाने जाते है कई वर्षो से लोक कला प्रशिक्षण एवम प्रदर्शन केंद्र कला भवन में लोक नृत्य के नर्तक और प्रशिक्षक के रूप में कार्य करते आ रहे है । इस दल में अमित कुंवर,चांदनी शुक्ला,अनमोल कुमार,विशाल गुप्ता,मुस्कान साह,भूमि ,नेहा यादव,खुशी,अंकिता,निशु,और नयन दल के रूप में जा रहे है ।

कला भवन के नाट्य विभाग के सचिव विश्वजीत सिंह जी ने सभी लोक नृत्य के दल को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी है। कुंदन कुमार सिंह वरिष्ठ रंगकर्मी और अंजनी श्रीवास्तव ने भी सभी लोक कलाकारों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई है और शुभकानाएं दी है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां