पैसों के लिए किये गंदे रोल: नीना गुप्ता

पैसों के लिए किये गंदे रोल: नीना गुप्ता

इस वक्त हर कोई वेब सीरीज ''पंचायत 3'' को लेकर उत्सुक है। पिछले दो सीजन के बाद दुनियाभर के दर्शक ''पंचायत 3'' का इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस सीरीज में मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता को भी दर्शकों का अच्छा प्यार मिला। नीना गुप्ता एक इंटरव्यू में शुरुआती जिंदगी के संघर्ष का खुलासा किया है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि, ''आज अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से मेरी जिंदगी बदल गई है। लेकिन करियर की शुरुआत में पैसों की बहुत जरूरत थी। ज्यादा पैसे पाने के लिए बहुत सारे बुरे काम और गंदे रोल करने पड़े। लेकिन मैंने कई बार भगवान से प्रार्थना की कि वह उन दृश्यों को आगे जारी न करें। लेकिन आज मैं ऐसे बुरे रोल्स को ना कह सकती हूं।''

उन्होंने कहा कि हालांकि, पहले कभी इतनी दृढ़ता से ना नहीं कह सकी। आज मैं केवल वही स्क्रिप्ट करता हूं, जो मुझे पसंद है, मैं वह नहीं करती, जो मुझे पसंद नहीं है। नीना गुप्ता ने आगे खुलासा करते हुए कहा, "मैं दिल्ली से आई हूं, इसलिए पहले मुंबई एक मुश्किल शहर लगता था। हर तीन महीने में मुझे अपना सामान पैक करके वापस जाने का मन करता था। मैं वापस जाकर अपनी पीएचडी करना चाहती थी। मुंबई एक ऐसा शहर है, मैंने सोचा कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रुक कर देखते हैं।" नीना ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि जब मैं मर जाऊंगी तो लोग लिखेंगे कि बोल्ड नीना गुप्ता अब नहीं रहीं। मतलब तब भी वो लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। चलो ठीक है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।''

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले