मौसम विभाग के आगाहकरने के बावजूद धान के रखरखाव में लापरवाही बरती गई जिससे किसानों का सैकड़ो कुंटल धान भीगा
कौशाम्बी। जिले के अलग-अलग धान क्रय केन्दों में रखा किसानों का सैकड़ो कुंतल धान की बोरियां बदइंतजामी के चलते भीग गई धन अंकुरित होने की आशंका से किसानों में बेचैनी देखी जा रही हैं। जिले में धान खरीद के लिए 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं 18000 एमटी धान की खरीदारी हो चुकी है। बुधवार की रात्रि मैं अचानक बे मौसम बारिश हो जाने से क्रय केन्दों में तौलकेलिए रखा गया धन भीग गया धान के बर्बाद होने शंका व्यक्त की जा रही है। ओसा मंडी समिति क्रय केंद्र में किसान रामहरक ने बताया कि उसका 160 कुंतल धाम खुले आसमान के नीचे रखा था जो वर्षा के कारण भीग गया है तिलगोडी क्रय केंद्र की प्रभारी मंजुला ने बताया कि 7-८सौ कुंटल धान भीग गया है अजुहा र्कय केंद्र में 13000 कुंटल धान की खरीदारी की गई लेकिन धान का उठान नहीं किया गया जिससे धान की बोरियां भीग गई भरवारी सहित अन्य केदो में भी मौसम विभाग के आगाहकरने के बावजूद धान के रखरखावमें लापरवाही बरती गई जिससे किसानों का सैकड़ो कुंटल धान भीग गया। इस संबंध में मंझनपुर के उप जिला अधिकारी आकाश सिंह का कहना है कि संज्ञान में बात आई है करे केदो में किसानों का कितना धन भीगा है इसका आंकलन कराया जाएगा यदि नुकसान हुआ है तो जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा।
टिप्पणियां