सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
On
फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में झाड़ियों की कटाई में बढ़पुर ब्लॉक पीछे पाया गया, एम ओ आई सी द्वारा सही से कार्य नही किया जा रहा है बैठक में सी0डी ओ0 द्वारा निर्देशित किया गया।
कि सभी गांवों में नालियो का ढाल सही कराये जिससे पानी न भरे, सभी हैंडपंपों के ड्रेनेज के लिये सोकपिट बनाये जाये, समीक्षा में कायमगंज ब्लॉक में तालाबो की सफाई सही नही पाई गई,नगर क्षेत्रों में ड्रेनेज क्लीनिंग कम हुई है, कमालगंज व नवाबगंज ब्लॉक में फॉगिंग कम हुई है, नवाबगंज व फर्रूखाबाद में एन्टी लार्वा का छिड़काव कम हुआ है, शमसाबाद व बढ़पुर ब्लॉक में ऑगनवाडी की विजिट कम पाई गई, शमसाबाद ब्लॉक में आशा की विजिट कम पाई गई आशाओ द्वारा घर-घर जा कर विजिट नही किया जा रहा है बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां