आयकर बाध्यताओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
On
देवरिया। आयकर विभाग ने रूद्रपुर व देवरिया तहसील में व्यापारियों, कर अधिवक्ताओं एवं सामान्य व्यक्तियों को लेकर कर बाध्यताओं के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आयकर की गणना हेतु विभिन्न श्रोतों से आय के श्रोतों को बताया गया। आयकर की गणना कैसे की जाये, आयकर विवरणी कितने प्रकार की होती है, उनमें किन सूचनाओं को देना आवश्यक है पर चर्चा हुयी।
आयकर विवरणी (आईटीआर) को भरते समय उसका सत्यापन किस-किस प्रकार से किया जा सकता है उस पर भी प्रकाश डाला गया। आयकर का भुगतान कैसे करें, कर संग्रह एवं श्रोत पर कर की कटौती कैसे की जाये पर भी संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला गया। आयकर निरीक्षक निलेश कुमार,आयकर अधिकारी विनीत श्रीवास्तव ने आयकर अधिनियम एवं नियम व उनमे हुये संशोधनों पर प्रकाश डाला। कर देयता एवं कर भुगतान में क्या सावधानिया रखनी चाहिये, आयकर विवरणी फाइल न करने पर क्या दण्ड है।
कर देयता कर संग्रह की तिथियो एवं श्रोत पर कटौती की विवरणी को फाइल करने की समय सीमा पर चर्चा की और लोगों को इन तिथियों को ध्यान में रख कर दायित्वों का निर्वाह करने की सीख दी। कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल, महेश वर्मा,सुरेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, रमेश जायसवाल, साधूशरण जायसवाल, शैलेश सिंह,ओम प्रकाश जायसवाल, शेषनाथ जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां