बैंड बाजों के साथ उगते सूर्य को दिया अर्ध्य
छठ व्रतियों ने खोला उपवास
By Mahi Khan
On
मुरैना। सोमवार को छठ पूजा करने वालों ने उगते सूर्य की बैंड बाजों के साथ पूजा कर अपना उपवास खोला। इस अवसर पर बैंड बाजों के साथ धार्मिक गीत भजन गाए गए। उल्लेखनीय है कि जल में खड़े होकर बिहारी समाज के लोगों द्वारा छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाती है । इस साल छठ पूजा में गुड्डी गुप्ता, अनीता गुप्ता, चंद्र रेखा गुप्ता, मीना गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, बुध्दिना गुप्ता, हीरा गुप्ता, संजना गुप्ता, सुलेखा गुप्ता सहित लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर व्रत रखा है। सोमवार को उगते सूर्य की पूजा पानी से भरे हुए गड्ढे में खड़े होकर की। इस अवसर पर बैंडबाजों के साथ फटाके फोड़ते हुए सूर्य की पूजा की। इसके बाद उपवास करने वालों ने अपना अपना व्रत खोला। उधर इस आयोजन को देखने के लिए कस्बे के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 15:35:56
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
टिप्पणियां