स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई ईवीएम

 वोटिंग कराकर वापस लौटे मतदान दलों का हुआ भव्य स्वागत

स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई ईवीएम

खरगोन। जिले में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। खरगोन जिले में मतदान दलों के जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सभी विधानसभा के ईवीएम जमा हो जाने के बाद स्ट्रांग रूम को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की मौजूदगी में शनिवार को प्रातः 05 बजे सीलबंद कर दिया गया है। इससे पहले जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर 17 नवंबर को मतदान संपन्न कराने के उपरांत मतदान दल रात्रि में मतदान सामग्री लेकर पीजी कॉलेज खरगोन पहुंचे, तो वहां पर पहुंचने वाले सबसे पहले मतदान दल का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने फुल भेंटकर स्वागत किया और उन्हें शांतिपूर्वक निर्विघ्न मतदान संपन्न कराने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां