विकसित संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
On
हापुड़ - विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत फतेहपुर, बनखण्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजना किया गया है जिसमें खण्ड विकास अधिकारी हापुड, सहायक विकास अधिकारी-पं.0, सहायक विकास अधिकारी-आई0एस0बी0, सहायक विकास अधिकारी-समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी-कृषि, आदि अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजानाओं के सम्बन्ध में ग्राम के समस्त आमजनमानस को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत फतेहपुर, बन्खण्डा में किसान सम्मान निधि के 05-05 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। ग्राम फतेहपुर से लाभार्थियों के नाम श्री प्रदीप, सोनू, कुलदीप सिंह, मोनू, राजकरण, कालू सिंह एवं बनखण्डा के लाभार्थी देवेश कुमार, महेन्द्र सिंह,संतू त्यागी,ओमवीर सिंह रहे।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 14:51:25
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने गौकशी करते हुए एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी...
टिप्पणियां