पंजाबी सभा समिति द्वारा पत्रकारो को सम्मानित किया गया
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे संजय डाबर:खुराना
On
हापुड़- आज पंजाबी सभा समिति के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन फ्री गंज रोड स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट में किया गया जिसमें नव नियुक्त अध्यक्ष संजय कुमार डावर, सरजीत सिंह चावला (सचिव)एवं कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष ) मौजूद रहे जिसमें संरक्षक मंडल की उपस्थिति में पंजाबी सभा के विषय में वरिष्ठ संरक्षक सदस्य सुभाष खुराना द्वारा बताया गया की नवनिर्वाचित टीम को ही संरक्षक मंडल का पूर्ण बहुमत से आशीर्वाद है इस टीम के नेतृत्व में ही अगले 2 वर्षों तक पंजाबी सभा के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे |
इस बात पर पूर्ण संरक्षक मंडल ने पूर्ण सहमति जताई | संरक्षक मंडल नई टीम के साथ पूर्ण सहयोग करेगा इसके साथ-साथ बताया गया कि पंजाबी सभा समाज में सामाजिक हित के कार्य पिछले 40 वर्षों से लगातार करती आई है | पंजाबी समाज का प्रमुख त्योहार लोहड़ी भी जनवरी में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और इस टीम में जो युवा है वह किसी न किसी सामाजिक संस्था से काफी वर्षों से जुड़े हुए हैं।
उन्हें एक अच्छा अनुभव है और हमें उम्मीद है जिस युवा टीम को पंजाबी सभा समिति की जिम्मेदारी दी गई है वह जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और जो लोग समाज में तरह-तरह का भ्रम फैलाकर कह रहे है कि सभा समिति के हम पदाधिकारी है तो हमारी टीम ने आज प्रेस वार्ता बुलाकर स्पष्ट कर दिया की पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार डाबर,सचिव सुरजीत सिंह चावला और कोषाध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ही बने रहेंगे।
पंजाबी सभा समिति की तरफ से यदि इन तीनों के अलावा कोई अपनी दावेदारी करता है तो उसे गलत समझा जाए। प्रेस वार्ता में मौजूद संरक्षक मंडल के सदस्य (एडवोकेट) वेद प्रकाश अरोड़ा, मनमोहन कक्कड़, सुभाष बांगा, डॉक्टर अशोक ग्रोवर, श्याम सुंदर गांधी,सुभाष खुराना,कश्मीरी लाल बाटला, जोगेंद्र लाल आहूजा, एवं जिला अध्यक्ष लेखराज अनेजा, पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर उपस्थित थे।अंत मे पंजाबी सभा समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार विजय शर्मा, शोभित त्यागी,जनार्दन सैनी, विक्की वाल्मीकि, विजय दास,कमल सैफी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 16:33:11
बस्ती - थाना नगर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/25 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बंधित वांछित अभियुक्त रवि...
टिप्पणियां