इन 7 राज्यों में भारी बारिश के आसार

Chances of heavy rain in these 7 states

 इन 7 राज्यों में भारी बारिश के आसार

यह आज कभी भी तट को पार करने वाला है. इसके असर से पूर्वोत्तर से लेकर अंडमान-निकोबार तक भारी बारिश और तेज हवाओं

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में आज भी हल्के कोहरेका असर देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान  28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान मिधिली इस वक्त बांग्लादेश के तट के करीब पहुंच चुका है. यह आज कभी भी तट को पार करने वाला है. इसके असर से पूर्वोत्तर से लेकर अंडमान-निकोबार तक भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की उम्मीद है.

आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ के असर से आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 18 नवंबर को त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और दक्षिण असम में 30-40 किमी. प्रति घंटे से लेकर 50 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के आसपास 50-60 किमी. प्रति घंटे से लेकर 70 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तरी ओडिशा तट के ऊपर 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चल सकती है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.


आईएमडी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर न्यूनतम तामपान सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. जबकि देश के बाकी हिस्सों में यह सामान्य के करीब है. देश के मैदानी इलाकों में पूर्वी राजस्थान के सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल